देश के सबसे अहम दस्तावेज में से एक आधार कार्ड (Aadhar Card) में बड़ा बदलाव किया गया है. अब आधार कार्ड में पति या पिता का नाम अनिवार्य नहीं रह गया है...अब यह सिर्फ आपकी विशिष्ट पहचान (unique identity) का माध्यम रह गया है. यदि आप रिश्तेदार का नाम देते हैं तो उसमें केयर ऑफ लिखा रहेगा.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि UIDAI के मुताबिक ये बदलाव साल 2018 में आधार कार्ड को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर किया गया है. उस फैसले में लोगों की निजता की बात की गई है और उस आधार पर ही अब आधार कार्ड में रिश्तों की जानकारी नहीं दी जा रही है. हालांकि यह बदलाव कब से किया गया, इसकी जानकारी UIDAI की तरफ से नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: Tribunal Reforms Act: SC की कड़ी फटकार, कहा- हमारे फैसलों का सम्मान नहीं करता केन्द्र
बता दें कि इस बदलाव का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर रंधीर सिंह ने अपने पूरे परिवार का आधार अपडेट करवाया. तब उनकी पत्नी और बेटे के कार्ड पर केयर ऑफ लिखा मिला. उन्होंने जब पूछताछ की तो ये जानकारी सामने आई.