गुजरात के निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी गदगद है. AAP ने सूरत में 27 सीटों के साथ खाता खोला है और यहां उसने कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेल दिया. इस जीत को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से लेकर के आम कार्यकर्ता में खासा उत्साह है, इसी सिलसिले में केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात आएंगे और सूरत में रोड शो करेंगे. इस मौके पर खुशी जताते हुए केजरीवाल ने कहा ये जीत पार्टी के लिए नई राजनीतिक शुरुआत है. आपको बता दें कि आप ने छहों नगर निगमों में कुल 470 उम्मीदवार उतारे थे.