लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा में जांच कर रही एसआईटी (SIT) की रिपोर्ट आने के बाद से ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ashish Mishra Teni) की बर्खास्तगी की मांग ने ज़ोर पकड़ ली . जिसको लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार से अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है.
इन मांगों के बीच एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर (ABP C-Voter) के साथ सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से सवाल किया गया है कि क्या एसआईटी रिपोर्ट के बाद अजय मिश्रा टेनी को इस्तीफा देना चाहिए? इस सवाल पर 62 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है.
यानी ज्यादातर लोगों का मानना है कि SIT रिपोर्ट में जो बात सामने आई है उसके बाद अजय मिश्रा को इस्तीफा दे देना चाहिए. जबकि 38 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने कहा कि नहीं उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए