अगले साल की शुरूआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ (ABP News -C Voter survey) ने सी वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में जनता के मूड का पता लगाने की कोशिश की गई है. सर्वे के मुताबिक 403 सदस्यों वाली यूपी की असेंबली में बीजेपी की झोली में 241-249 सीटें जा सकती है. समाजवादी पार्टी के हिस्से में 130-138 सीटें जा सकती हैं, वहीं बीएसपी को महज 15 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस सिर्फ 3 से 7 सीटों के बीच सिमट सकती है.
इस सर्वे में उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. सर्वे के मुताबिक कुल 70 सीटों में से बीजेपी को 42-46 सीटें, कांग्रेस को 21-25 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0-4 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
बात पंजाब की करें तो 117 सदस्यीय विधानसभा सीटों के चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी गेनर के रूप में सामने आ सकती है. सर्वे में आप को 49 से 55 सीटें, कांग्रेस को 30-47 सीटें, अकालियों को 17-25 तो बीजेपी को 0-1 सीट मिलने का
अनुमान है.
सर्वे की मानें तो 40 सदस्यीय गोवा असेंबली में बीजेपी राज्य में एक बार फिर से अपनी सरकार बना सकती है. बीजेपी को इस बार 24-28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में महज़ 1 से 5 सीट आ सकती है, आम आदमी पार्टी को 3 से 7 और अन्य को
4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
बात मणिपुर की करें तो बीजेपी की झोली में 21 से 25 सीटें आ सकती हैं तो कांग्रेस को 18 से 22 सीटें मिल सकती है तो एनपीएफ को 4 से 8 सीटें और अन्य को 1 से 5 सीटें मिल सकती हैं.