Modi Government ने संसद के जरिए देश को बताया है कि बीते 38 महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 630 आतंकियों को मार गिराया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब के तहत ब्यौरा दिया कि इस अवधि के दौरान 400 एनकाउंटर्स भी हुए, जिसमें 85 जवान शहीद हुए हैं. सरकार ने एक बार फिर दोहराया कि जम्मू-कश्मीर लगातार सीमापार से प्रयोजित आतंकवाद को झेल रहा है लेकिन देश के जवान उतनी ही मजबूती से इन मंसूबो का जवाब भी दे रहे हैं.
डीएमके सांसद तिरुचि सिवा की तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब में नित्यानंद राय ने बताया कि साल 2019 में UAPA कानून के तहत जम्मू-कश्मीर में 1948 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 34 लोगों को इसके तहत सजा भी सुनाई गई.