Adar Poonawalla on Omicron: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) कितनी कारगर है, इसका पता आने वाले 2-3 हफ्ते में चल जाएगा. ये कहा है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने जो कि कोविशील्ड वैक्सीन बनाती है. पूनावाला ने बताया कि इसे लेकर हमारी रिसर्च जारी है और जल्द ही हम इसके बारे में बताएंगे. आपको बता दें कि हाल ही में मेडिकल जर्नल लैंसेट की स्टडी में पाया गया है कि कोविशील्ड वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट के प्रकोप के दौरान काफी प्रभावी रही.
पूनावाला ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन कितना गंभीर है इसपर जानकारी आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि इसे देखते हुए आने वाले समय में बूस्टर डोज मुमकिन है. पूनावाला ने हालांकि ये बताया कि फिलहाल भारत सरकार का फोकस सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज देने का है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार बूस्टर डोज (Booster Dose) का फैसला लेती है तो प्राइवेट मार्केट में बूस्टर डोज 600 रुपये में मिल सकती है, जिसे डॉक्टरों की सलाह के बाद लिया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें| Omicron पर सदन में स्वास्थ्य मंत्री का बयान, कहा- फिलहाल भारत में नए वेरिएंट का एक भी मामला नहीं