पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कांग्रेस (Congress) पर दिए तीखे बयान पर अब अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी (BJP) पूरे देश में संघर्ष कर रही है और उनकी स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, तो ममता बनर्जी ने उन्हें ऑक्सीजन देने का फैसला किया है. ममता बनर्जी बीजेपी की ऑक्सीजन सप्लायर बन गई हैं इसलिए बीजेपी उनसे खुश है.
Mamata on Congress: ममता का UPA के साथ खेला, कहा- 'क्या है यूपीए, अब यूपीए नहीं है'
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने आगे कहा कि शरद पवार (Sharad Pawar) ने कांग्रेस (Congress) के खिलाफ कुछ नहीं कहा है वो एक वरिष्ठ नेता हैं. हम उसका बहुत सम्मान करते हैं. शरद पवार और अन्य दलों के लोगों को फंसाने और यह दिखाने के लिए कि बीजेपी का एक विकल्प आ गया है, यह ममता बनर्जी की एक सोची-समझी साजिश है. इससे बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि अब यूपीए जैसी कोई चीज नहीं रही है.