कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार इन कानूनों को वापस लेने की मांग के अलावा किसी भी प्रस्ताव पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि विज्ञान भवन में दोपहर दो बजे आंदोलन कर रहे 40 किसान संगठनों के साथ बातचीत में क्या निकलकर आएगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ग्रामीणों ने हमें अपने घोषणापत्र पर वोट दिया था जिसमें हमने कृषि कानूनों को लाने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि इस कानून के बाद 51 उपचुनाव हुए जिसमें से 41 हमने जीते. जोशी ने कहा कि यह कहना अच्छा नहीं है कि कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए.