अमेरिका, कतर, ताजिकिस्तान और कई अन्य मित्र देशों के साथ मिलकर भारत (India), अफगानिस्तान (Kabul, Afghanistan) से लोगों को बाहर निकालने का अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को अलग-अलग विमानों से 135 भारतीय दिल्ली पहुंचे हैं. इन लोगों को पहले अमेरिका (America) ने अपने विमान के जरिए दोहा पहुंचाया था. उसके बाद अलग विमानों से इन्हें भारत भेजा गया. विस्तारा की फ्लाइट से 104 लोग दिल्ली आए, तो वहीं रविवार देर रात भी कतर एयरवेज के जरिए दोहा के रास्ते 31 लोग दिल्ली पहुंचे हैं.
बता दें इससे पहले भारत राजधानी काबुल से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के प्रयासों के तहत 3 उड़ानों के जरिए 2 अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस ले आया.
यह भी पढ़ें: Narender Singh Khalsa: भारत पहुंचते ही रोने लगे अफगानी सांसद, बोले- अब सब खत्म हो गया