यूपी विधानसभा (UP Vidhan Sabha) में तकरीबन 14 साल बाद सोमवार डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) पद के लिए चुनाव हुआ. इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बीच बीजेपी के समर्थन से सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwa) डिप्टी स्पीकर चुने गए हैं. जबकि सपा के आधिकारिक प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह को भारी मतों से शिकस्त मिली.
दरअसल विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 368 मत डाले गए थे. इनमें से चार मत अवैध घोषित कर दिए गए. ऐसे में 364 वोटों में सपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह वर्मा को 60 वोट मिले जबकि नितिन अग्रवाल ने 304 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. दिलचस्प बात ये है कि चुनाव के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से क्रॉस वोटिंग भी हुई. सीतापुर सदर के बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने सपा उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा के पक्ष में अपना वोट दिया. बता दें कि राकेश राठौर बीते दिनों अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अयोध्या से BJP विधायक फर्जी मार्कशीट मामले में दोषी करार, मिली पांच साल की सजा
बता दें कि डिप्टी स्पीकर पद के चुनाव के लिए सोमवार को यूपी विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था. अब तक यूपी विधानसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी को ये पद देने की परंपरा रही है. हालांकि ऐसा नहीं हो पाने के कारण 14 साल बाद डिप्टी स्पीकर पद के लिए विधानसभा में वोटिंग की गई.