करीब 20 दिन से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को डिस्चार्ज कर दिया है. इतवार को इलाज के बाद उन्हें छुट्टी (Discharged From AIIMS) दे दी गई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक उनकी सेहत में अब काफी सुधार है. बता दें कि, मनमोहन सिंह को 13 अक्टूबर को हल्के बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती (manmohan singh in AIIMS) कराया गया था.
वहीं इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इसी साल कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो गए थे. उन्हें 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 29 अप्रैल को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.