अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश का मामला अभी थमा ही नहीं था कि पंजाब के कपूरथाला (Kapurthala) जिले से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जिले के निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में एक शख्स ने निशान साहिब की बेअदबी की. लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया, जमकर पिटाई की और इसका वीडियो भी बनाया...जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral video) हो रहा है. वीडियो में आरोपी को लात-घूंसों, डंडे से पीटते और चिल्लाता देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Amritsar: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश, लोगों ने पीट-पीट कर ली जान
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये युवक दिल्ली से आया है. पूछताछ में युवक ने ही उन्हें बताया कि उसे पैसे देकर बेअदबी करने के लिए भेजा गया है। इसके अलावा वह अपने बारे में कुछ और नहीं बता रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि वो इस युवक को पुलिस को नहीं बल्कि सिख संगठन को सौंपेंगे और वही लोग परंपरा के मुताबिक इसे सजा देंगे. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है.