देशभर में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और सीएनजी (Petrol-Diesel, LPG and CNG) की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब प्याज और टमाटर (Onions and Tomatoes) की कीमतों में उछाल से आम आदमी का आंसू निकलना तय है. देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है लेकिन आम जीवन से जुड़ी हर चीज महंगी होती जा रही है. पहले सरसो तेल ने लोगों का तेल निकला दिया और अब दिल्ली नोएडा में प्याज और टमाटरों की कीमत आसमान छू रही है.
दरअसल, पेट्रोल डीजल के दाम और महाराष्ट्र कर्नाटक (Maharashtra and Karnataka) में भारी बारिश की वजह से प्याज और टमाटरों की कीमत में बेतहाशा इजाफा हुआ है. टमाटर की कीमत दिल्ली और नोएडा में 60 से 80 रूपय प्रति किलो के आस पास पहुंच गई है. वहीं 20 से 25 रूपये की कीमत वाली प्याज अब 50 से 55 रूपये प्रति किलो के आस पास है.
बताया जा रहा है कि कर्नाटक और महाराष्ट में भारी बारिश के कारण प्याज और टमाटर की फसल खराब हो गई थी. इससे आपूर्ति में कमी आई है. इसलिए इन सब्जियों की कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी भी इसकी एक अहम वजह मानी जा रही है.