Rohini Court Shootout: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुए शूटआउट से सनसनी फैली हुई है. दिल्ली पुलिस ने शूटआउट को देखते हुए जेल के अंदर बड़ी गैंगवार की आशंका जताई है और इसी के तहत प्रशासन ने दिल्ली की तिहाड़ (Tihar Jail), मंडोली (Mandoli Jail) और रोहिणी जेल (Rohini jail) सहित सभी जेलों में 'अलर्ट' घोषित कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि गोगी तिहाड़ जेल में बंद था और उसका जानी दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया मंडोली जेल में है, इसलिए इन जेलों को स्पेशल तरीके से मॉनिटर किया जा रहा है. इसके साथ ही रोहणी जेल में भी दोनो गैंग के कई बदमाश और शार्प शूटर्स बंद हैं, जिसे देखते हुए कई बदमाशों पर पुलिस नजर बनाए हुए है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को रोहिणी जेल में वकीलों के ड्रेस में आए दो हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. कोर्ट में पेशी के लिए आए जितेंद्र गोगी पर टिल्लू गैंग (Tillu Gang) के हमलावरों ने हमला किया था. गोलीबारी के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने मोर्चा संभालते हुए दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया.