चक्रवात निवार ने आंध्र प्रदेश में अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ा है. गुरुवार को राज्य में मूसलाधार बारिश के बाद हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई और कई जगह सड़कें टूट गई. खबर है कि एक शख्स की जान भी गई है वहीं एनडीआरएफ के जवानों ने चित्तूर के रिजरवायर में से 2 लोगों को रेस्क्यू किया. हालांकि आंध्र प्रदेश में आधे से ज्यादा हिस्से बारिश से बचे रहे और नेल्लोर, ईस्ट गोदावरी, कडपा, चित्तूर, कृष्णा और प्रकासम जिलों में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.