AGADGURU PARAMHANS ACHARYA: अयोध्या में जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत को 'हिंदू राष्ट्र' (Hindu nation) घोषित किया जाना चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि केंद्र को मुस्लिम और क्रिश्चन (Muslim and Christian) समुदाय के लोगों की नागरिकता (Citizenship) भी खत्म करनी चाहिए. जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि भारत को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) तक हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए नहीं तो वे जल समाधि ले लेंगे. जगदगुरु ने मंगलवार दोपहर संतों सहित तपस्वी छावनी परिसर में कफन पूजन किया. 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे इसी कफन को धारण कर के परमहंस आचार्य महाराज सरयू में जल समाधि लेने की तैयारी में हैं.
बता दें इस संबंध में वे राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेज अपनी घोषणा को बता चुके हैं.