गुरुवार को 200 किसानों का जत्था दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पहुंचा जहां पर किसानों ने अपनी संसद बनाने का ऐलान किया. इस संसद में किसानों ने अपना स्पीकर और डिप्टी स्पीकर भी नियुक्त किया है. किसान संसद (Kisan Sansad) की अगुआई कर रहे योगेंद्र यादव ने बताया कि इस संसद में किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.
किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि वो पुलिस से बात कर के अपनी संसद को भी देश की संसद की ही तरह 13 अगस्त तक चलाएंगे. साथ ही किसानों ने उम्मीद जताई है कि नेताओं तक किसानों की बात पहु्ंचेगी और कुछ फैसला लिया जाएगा. किसान संसद के पहले दिन योगेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से सरकार चर्चा कर रही है उससे साफ समझ आ रहा है कि विवादित कानूनों में कैसी गड़बड़ियां हैं.
यह भी पढ़ें: Lekhi on Farmers: मीनाक्षी लेखी ने किसानों को 'मवाली' बताया, किसानों ने कहा- 80 करोड़ अन्नदाताओं का अपमान