कई कोशिशों के बावजूद नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. इसी बीच अब कृषि मंत्री ने आम लोगों के हित का हवाला देते हुए किसानों से आंदोलन वापस लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आंदोलन से आम लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं, जिसे देखते हुए किसानों को धरना प्रदर्शन खत्म कर बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए. आपको बता दें कि किसान संगठनों ने साफ कहा है कि उन्हें कानून वापसी से कम मंजूर नहीं और अब वो आंदोलन को और तेज कर रहे हैं.