Agni-5 Missile Launched: 5 हजार किलोमीटर की मारक क्षमता वाले, पूरे चीन-पाकिस्तान को अपनी ज़द में लेने वाले अग्नि-5 मिसाइल का बुधवार को भारत ने सफल परीक्षण किया. जमीन से जमीन पर मार करने वाले इस बलिस्टिक मिसाइल को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर से लॉन्च किया गया.
भारत के इस खास मिसाइल अग्नि-5 की खास बातें आपको बताते हैं..
- तीन चरणों में मार करने वाली मिसाइल है अग्नि-5
- ये मिसाइल 17 मीटर लंबी है और 2 मीटर चौड़ी है
- अग्नि-5 करीबन 1.5 टन तक का परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है
ये मिसाइल अपनी सीरीज की सबसे एडवांस मिसाइल है, इंजन से लेकर नैविगेशन वगैरह में ये बाकियों से काफी आगे है.
ये भी पढ़ें| Rahul on Pegasus: राहुल गांधी ने कहा - अगर जासूसी का डेटा PM के पास जा रहा था तो ये एक अपराध