संसद में कृषि कानूनों पर बहस के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में विपक्षी सांसदों से कहा कि मैं आपको धन्यवाद दूंगा कि आपने सरकार को कोसने में कोई कंजूसी नहीं की. तोमर ने कहा कि सब इन कानूनों को काला कह रहे हैं, और मैं इतने दिनों से सब से पूछ रहा हूं कि आखिर इनमें काला क्या है, लेकिन कोई बता ही नहीं रहा है. इस दौरान विपक्षी सांसद भी तोमर के अंदाज पर हंसते नजर आए.
हालांकि विपक्ष और किसान नेताओं को घेरते हुए तोमर ने जब ये कहा कि खेती पानी से होती है, लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो खून से खेती कर सकती है, तो संसद में हंगामा भी खूब मचा. कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने सबकी बात सुनी लेकिन कानून के प्रावधान किसान के प्रतिकूल कैसे हैं, यह बताने की कोशिश किसी ने नहीं की.