कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे आंदोलन के बीच केंद्र सरकार के मंत्री अपनी तरफ से कानूनों को लेकर समझाइश की कोशिशों में जुटे हैं और इसके लिए जगह-जगह जाकर किसानों से बातचीत भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में कृषि मंत्री तोमर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो सिख समुदाय के कुछ लोगों के साथ भोजन करते देखे गए. दरअसल, नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को दिल्ली से रेल मार्ग से मुरैना आ रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ट्रेन में सिख समुदाय के कुछ लोगों के साथ लंगर का खाना खाया. ये वीडियो उनके फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया है. जो काफी वायरल भी हो रहा है.