Rahul Gandhi On Agusta Westland: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से VVIP Helicopter खरीद में हुए कथित 'घोटाले' वाली अगस्ता वेस्टलैंड की पेरेंट कंपनी लियोनार्डो एसपीए (Leonardo SpA) से बैन हटाने पर सवाल उठाया है. कांग्रेस और राहुल ने सवाल किया कि अब मोदी सरकार बताए कि उसकी इटली की कंपनी से क्या गुप्त डील हुई? दरअसल 2012 में UPA-2 में हुए सौदे पर घोटाले का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार ने 2014 में कंपनी पर बैन लगा दिया था.
अब राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए पूछा है- 'पहले Augusta भ्रष्ट था, अब भाजपा लॉन्ड्री में धुलकर साफ़ हो गया!'
तो रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सरकार से सवाल किया - ‘मोदी सरकार और अगस्ता/फिनमेकेनिका के बीच "गुप्त सौदा" क्या है? क्या अब उस कंपनी से डील करना ठीक है जिसे मोदी जी और उनकी सरकार ने "भ्रष्ट-रिश्वत देने वाली फर्जी कंपनी” बताया था? क्या फर्ज़ी भ्रष्टाचार के नकली दलदल को दफन किया जा रहा है? मौकाजीवी मोदी जी, देश जवाब मांग रहा है!’’
तो वहीं सुरजेवााला ने मीडिया से भी सवाल किया- ‘मीडिया के मित्रों ने 2019 के संसदीय चुनावों में मोदी सरकार द्वारा लीक किए गए फ़र्ज़ी दस्तावेजों को दिखाने व यूपीए के खिलाफ झूठी कहानी बनाने में हजारों घंटे का समय लगाया. क्या मीडिया के यही मित्र अब अगस्ता कंपनी के साथ "गुप्त डील" पर मोदी सरकार से सवाल करने का साहस करेंगे?’