महाराष्ट्र के अहमदनगर में सिविल अस्पताल (Ahmednagar Civil Hospital) के कोरोना ICU में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी इस घटना पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक अस्पताल में आग लगने से हुई लोगों की मृत्यु से दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना. घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों.
हॉस्पिटल के सीएमओ ने बताया कि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने भी हादसे में मारे गए लोगों के लिए दुख का इजहार किया है. वहीं घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इसके आलावा, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने आग की घटना में मारे गए हर मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये मुआवज़े के तौर पर देने का ऐलान किया है. वहीं घटना की जांच रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर सौंपने की बात कही है.
ये भी पढ़ें| अमेरिका: म्यूजिक फेस्टिवल में भगदड़ से 8 की मौत, कई घायल