Omicron Latest Update: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया के कई देशों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी पैदा हो गया है. भारत में भी ओमिक्रॉन के 150 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच दिल्ली AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने रविवार को ओमिक्रॉन को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि नए वेरिएंट को देखते हुए भारत को पूरी तैयारी रखनी चाहिए ताकि ब्रिटेन की तरह यहां हालात बद से बदतर न हो.
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर हमें पैनी नजर रखनी होगी, और वहां की स्थिति के अनुसार ही अपने देश में तैयारी करनी चाहिए.
बता दें कि डॉ. रणदीप गुलेरिया ने यह बात ऐसे समय में कही है जब ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में जबरजस्त उछाल आया है. ब्रिटेन में हर रोज करीब एक लाख केस सामने आ रहे हैं. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि हमें ओमिक्रॉन पर अभी डेटा की जरूरत है. ब्रिटेन में बढ़ते मामलों का ही हवाला देते हुए गुलेरिया ने कहा कि हमें भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.