भारत में सितंबर तक बच्चों का टीकाकरण (Vaccination) शुरू होने की संभावना है. AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) से बच्चों की वैक्सीन की प्रोग्रेस को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि भारत बायोटेक द्वारा कोवैक्सीन (Bharat Biotech covaxin) टीके का परीक्षण अभी बच्चों पर किया जा रहा है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि इससे बच्चों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सकता है. इससे वायरस की ट्रांसमिशन चेन तोड़ने में मदद मिलेगी.
डॉ. गुलेरिया ने बताया कि जाइडस कैडिला ने बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल पूरा कर लिया है और उन्हें आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी का इंतजार है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ट्रायल के तुरंत बाद ही वैक्सीन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी.