भारत में कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of corona) को कमजोर पड़ते देख लापरवाह हुए लोगों के लिए बड़ी चेतावनी है. देश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक AIIMS के निदेशक (Director of AIIMS) ने बड़ी बात कही है. एम्स के चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) के मुताबिक देश में अगले 6 से 8 हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है.
NDTV से बातचीत में डॉ. गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से देश में अनलॉक हो रहा है और लोग कोविड प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह हो रहे हैं उससे ये खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी लहर के बीच जो हुआ उससे हमने सीखा नहीं है. फिर से भीड़ बढ़ रही है ... लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं. ऐसा रहा तो राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. गुलेरिया ने बताया कि कोरोना केसों में बढ़ोतरी इस पर निर्भर करती है कि हम कोरोना नियमों का कितना पालन कर रहे हैं.