ब्रिटेन में कोरोना वायरस के जिस नए स्वरूप का पता चला है, वह अब नीदरलैंड्स, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, इटली और दक्षिण अफ्रीका में भी पाया गया है. यह वायरस 70% ज्यादा तेजी से फैल रहा है. हालांकि आज तक चैनल के साथ बातचीत में डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि नए स्ट्रेन का केस भारत में अब तक नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अब जो केस आ रहे हैं उनकी टेस्टिंग बहुत जरूरी है क्योंकि अभी तक हम सिर्फ ये देख रहे थे कि कोई पॉजिटिव है या नहीं है. अब हमें वायरस की जेनेटिक सीक्वेंस देखने की भी जरूरत पड़ेगी. डॉक्टर गुलेरिया बोले कि भारत में केस अब कम हो रहे हैं. दुनिया के कई देशों की अपेक्षा हम अच्छी स्थिति में हैं.