AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता से दूर रहने को कहा है. साथ ही कहा कि इससे समुदाय (Muslim community) के सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों को नौकरियों और शिक्षा में कोटा हासिल करने में मदद नहीं मिली है. शनिवार को मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं भारत के मुसलमानों से पूछना चाहता हूं कि हमें धर्मनिरपेक्षता से क्या मिला? क्या हमें धर्मनिरपेक्षता से आरक्षण मिला? क्या मस्जिद गिराने वाले लोगों को सजा मिली? नहीं, किसी को कुछ नहीं मिला...मैं संवैधानिक धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करता हूं, राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता में नहीं.
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और राकांपा ने सत्ता के लिए शिवसेना के साथ हाथ तो मिला लिया लेकिन मुस्लिम समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में 5 प्रतिशत कोटा लागू करने का आश्वासन भूल गए.