देश में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत के बीच अब भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने मोर्चा संभाल लिया है और ऑक्सीजन कंटेनर्स जगह-जगह पहुंचाए जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह एयरफोर्स के दो C-17 विमान पश्चिम बंगाल के पन्नागढ़ पहुंचे. इनके साथ दो बड़े ऑक्सीजन कंटेनर्स हैं जिन्हें रिफील कर दिल्ली पहुंचाया जाएगा.
इसके अलावा इंडियन एयरफोर्स जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स भी एयलिफ्ट करेगी जिसे अलग-अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा. एयरफोर्स ने बताया कि वायुसेना की ओर से ऑक्सीजन की सप्लाई को पूरा करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह का ऑपरेशन लगातार चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें | केजरीवाल की PM से अपील- सेना के हाथों में हो सभी ऑक्सीजन प्लांट