दिल्ली (Delhi) में हवा (Air) की सेहत अभी भी काफी गंभीर स्थिति में रिकॉर्ड की जा रही है. सरकारी एजेंसी SAFAR के मुताबिक, सोमवार को भी ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी काफी खतरनाक स्तर पर दर्ज हुई. मथुरा रोड (Mathura Road) पर पार्टिकुलेट मैटर 2.5 सबसे ज्यादा 389 रिकॉर्ड हुआ. वहीं ओवरऑल ये 352 रहा. जबकि दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में AQI 414 दर्ज किया गया.
लिहाजा, राजधानी की बिगड़ती एयर क्वालिटी के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रकों (Truck) की एंट्री पर लगी रोक को 26 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही, दिल्ली सरकार के जरूरी कामकाज के अलावा सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए हैं.
हालांकि, दिल्ली में निर्माण कार्य (Construction Works) और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया गया है. वहीं, अगले आदेश तक के लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद रखे जाने का आदेश दिया है. इस दौरान ऑनलाइन क्लास होती रहेंगी.
पर्यावरण विभाग के मुताबिक, सरकार दिल्ली में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध को और बढ़ा सकती है. इससे पहले दिल्ली में मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा करने को भी मंजूरी मिल गई थी.