सोमवार को दिल्ली-NCR की हवा में रविवार के मुकाबले मामूली सुधार हुआ है लेकिन ये अब भी गंभीर से बेहद खराब श्रेणी (Air pollution) में बनी हुई है. मतलब साफ है राजधानी में सांसों पर संकट जारी है. इसी बीच आज ही सुप्रीम कोर्ट की फटकार झेल चुकी दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi government) कोर्ट में अपना लॉकडाउन प्लान पेश करेगी. दूसरी तरफ प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर में भी स्कूल 17 नवंबर तक बंद रखने का फैसला हुआ है. दरअसल देश की सबसे बड़ी अदालत ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि वो दो दिनों का लॉकडाउन लगाने का विचार करे ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
ये भी देखें । Strike: हरियाणा में आज नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, डीलर एसोसिएशन की एक दिन की हड़ताल
अदालत के इस आदेश पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि तालाबंदी करना एक बड़ा फैसला होगा जिस पर विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. हालांकि दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली के सभी स्कूलों को एक हफ्ते तक बंद रखने और सरकारी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश पारित कर दिया है. दिल्ली में कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर भी फिलहाल रोक लगी है. सरकारी एजेंसी सफर के मुताबिक गाजियाबाद का एक्यूआई सबसे अधिक 331 व सबसे कम गुरुग्राम का 287 दर्ज किया गया. वहीं, 330 एक्यूआई के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही.