वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में लगातार तीसरे दिन भी सुनवाई हुई. इस दौरान यूपी सरकार की दलील पर चीफ जस्टिस (CJI) ने चुटकी भी ली. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उद्योगों के बंद होने से राज्य में गन्ना (Sugarcane) और दूध (Milk) उद्योग प्रभावित हो सकते हैं. सरकार ने कहा कि हवा के दबाव को देखें तो यूपी नीचे है और यहां हवाएं ज्यादातर पाकिस्तान (Pakistan) से आ रही है. यूपी सरकार की इस दलील पर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (NV Ramana) ने तुरंत ही टिप्पणी की- तो आप पाकिस्तान (Pakistan) में उद्योगों पर प्रतिबंध लगवाना चाहते हैं? इसी सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार ने टॉप कोर्ट को बताया कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उसने पांच सदस्यों की इंफोर्समेंट टास्क फोर्स बना दी है.
सुनवाई के दौरान यूपी सरकार के वकील रंजीत कुमार (Ranjit Kumar) ने चीनी मिलों के बंद होने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को परेशानी होगी जबकि ये मिलें दिल्ली से 90 किलोमीटर हैं. ऐसे में चीनी मिलों को चलाने के लिए 8 घंटे काफी कम हैं, लिहाजा चीनी मिल और दूध की फैक्ट्रियां बंद न करें.