राजधानी दिल्ली (Delhi) में अक्टूबर का महीना आने के साथ ही यहां की आबो-हवा बिगड़ने (Air quality) लगी है. ठंड की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर 'रेड जोन' में पहुंच गया है.
Kashmir में आतंकियों की कायराना हरकत, 2 प्रवासियों की गोली मारकर हत्या की
CPCB के समीर ऐप के अनुसार, शनिवार को राजधानी दिल्ली में AQI 244 दर्ज किया गया. वहीं ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 337 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब की श्रेणी में आता है. वहीं, गाजियाबाद में AQI 324 रहा, जबकि नोएडा में AQI 283 रहा. वहीं हरियाणा के बल्लभगढ़ में AQI 245 दर्ज किया गया. फरीदाबाद में AQI का ये पैमाना 243 रहा, जबकि गुरुग्राम में 293 दर्ज किया गया.
अनुमान लगाया जा रहा है कि सर्दियों के महीने में वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है