Delhi Air Pollution: सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद राजधानी दिल्ली हर गुजरते दिन के साथ गैस चैंबर में तब्दील होती जा रही है. चिंता का सबब ये है कि मंगलवार सुबह भी राजधानी के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया और देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली सबसे ऊपर है. दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 433 दर्ज किया गया जबकि अशोक विहार इलाके में AQI 411 के आंकड़े पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें । Liquor shops: दिल्ली में होगी शराब की किल्लत ! आज से सभी सरकारी ठेकों पर लगेगा ताला
अगले दो दिन दिल्ली की हवा और जहरीली (Air Pollution) हो सकती है क्योंकि सरकारी एजेंसी सफर का पूर्वानुमान है कि हवाओं की दिशा बदलने के चलते प्रदूषण के स्तर में इजाफा होगा जो पूरे हफ्ते परेशान करेगा.
बात अगर NCR की करें तो गाजियाबाद की हवा बहुत खराब स्तर में बनी है जहां का AQI 335 दर्ज किया गया, गुरुग्राम में AQI 332 तो वहीं ग्रेटर नोएडा का AQI 317 दर्ज किया गया.