हर गुजरते दिन के साथ दिल्ली (Delhi) की हवा जहरीली होती जा रही है. SAFAR App के मुताबिक शुक्रवार रात दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 499 दर्ज किया गया. दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय और मथुरा रोड (Mathura Road) के आसपास की हवा सबसे ज्यादा दूषित रही. जहां दिल्ली विश्विद्यालय का AQI 578 तो वहीं मथुरा रोड का AQI 557 दर्ज किया गया. बात अगर दिल्ली NCR की करें तो प्रदूषण के मामले में नोएडा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नोएडा में AQI 750 के पार पहुंचा है जो बेहद खतरनाक है. आने वाले दिनों में नोएडा का AQI 830 के करीब पहुंच सकता है जो चिंता का सबब है. लगातार बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संबंधित एजेंसियों को GRAP के तहत इमरजेंसी कैटेगरी के मुताबिक तैयारी रहने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें । आज सुप्रीम कोर्ट में होगी दिल्ली-NCR की लगातार गिरती Air क्वालिटी पर सुनवाई