Delhi Air Pollution: दिल्लीवासियों को जहरीली हवा में सांस लेने की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. दिवाली के बाद से ही लगातार दिल्ली में हवा बहुत खराब कैटेगरी में है. सरकारी एजेंसी सफर इंडिया के मुताबिक फिलहाल दिल्ली एनसीआर की ओवरऑल एयर क्वालिटी 355 के पास पहुंच गया है.
सफर ने कहा कि शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय (नॉर्थ कैंपस) एरिया में 383, पूसा में 348, मथुरा रोड में 370, लोधी रोड में 344, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 3) में 350, IIT दिल्ली में 349 और आयानगर में 337 रहा. उधर, एनसीआर का भी बुरा हाल है. नोएडा में पीएम 10 दर्ज की गई है. हरियाणा के गुरुग्राम में एयर क्वालिटी दिल्ली के मुकाबले बेहतर रही, जहां पीएम 2.5 दर्ज किया गया.