दिल्ली-NCR की हवा में इस साल पूरे नवंबर (November) के महीने में सांस लेना काफी मुश्किल भरा रहा. यहां तक की प्रदूषण के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया. पिछले चार सालों में इस बार का नवंबर माह जहरीली हवा (Bad air quality) के कारण सबसे ज्यादा प्रदूषित (Pollution) नवंबर की कैटेगरी में आ गया है. पिछले साल राजधानी में नवंबर माह के नौ दिन तो 2019 में 7 और 2018 में 5 दिन लोगों को भारी पड़े थे. वहीं इस बार 11 दिन ऐसे रहे, जब CPCB के मॉनिटरों पर हवा गंभीर रूप से प्रदूषित दिख रही थी.
शनिवार को भी राजधानी में प्रदूषण का औसत स्तर 402 के साथ गंभीर कैटेगरी में बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में अभी आगामी कुछ और दिन सांसों पर भारी पड़नेवाले हैं. हालांकि, सोमवार और मंगलवार को हवा तेज रहने का अनुमान है, जिससे थोड़े सुधार के आसार तो हैं लेकिन अगले 5 दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब ही रहेगा.