Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चल रही सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना (NV Ramanna) ने दिल्ली में स्कूल खुले होने के मसले पर सख्त एतराज जताया है. CJI ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि जब बच्चों के माता-पिता वर्क फ्रॉम होम (work from home) कर रहे हैं तो फिर बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है?
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) से अदालत ने पूछा कि आपने कहा था कि स्कूल बंद कर दिए हैं. लेकिन सभी स्कूल बंद नहीं हैं. 3 साल और 4 साल के बच्चे स्कूल जा रहे हैं.
Delhi Air Pollution: दमघोंटू हवा में जी रहे दिल्लीवाले, एयर क्वालिटी अभी भी बेहद खराब श्रेणी में
दरअसल, हमें तो लगता है कि वायु प्रदूषण के मुद्दे पर कुछ नहीं हो रहा है, जबकि इसका स्तर लगातार खराब होता जा रहा है. इस पर अभिषेक सिंघवी ने कहा कि दिल्ली में स्कूल बंद हैं, यदि कोई स्कूल खुला है तो हम इस पर जांच करेंगे.
दूसरी तरफ सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि सेंट्रल विस्टा परियोजना और नए संसद भवन से जुड़े के निर्माण कार्य 'राष्ट्रीय महत्व' की परियोजनाएं हैं और वे यह सुनिश्चित करने के लिए हर शर्त का पालन कर रहे हैं कि प्रदूषण न हो. हालांकि दिल्ली सरकार ने केन्द्र के इस दावे को गलत बताया. अब इस मसले पर कोर्ट अगली सुनवाई में विचार करेगा