Air Pollution in Haryana: दिल्ली सरकार के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी बढ़ते प्रदूषण के कारण बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार (Haryana government) ने गुरुग्राम (Gurugram) , फरीदाबाद (Faridabad), सोनीपत और झज्जर के सभी स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है. सरकार ने NCR के इन सभी शहरों में हर तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है. सरकारी और निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा नगर निकायों को कूड़ा जलाने की अनुमति नहीं मिलेगी. आदेश में कहा गया है कि रोजाना की तरह सड़कों की सफाई नहीं होने दी जाएगी. वायु प्रदूषण रोकने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा.
बता दें हरियाणा सरकार का यह निर्णय दिल्ली सरकार द्वारा 15 नवंबर से शुरू होने वाले एक सप्ताह के लिए शारीरिक कक्षाओं को स्थगित करने के निर्णय के एक दिन बाद आया है.