तमाम पाबंदियों और चेतावनी के बावजूद दिवाली (Diwali) के मौके पर दिल्ली-NCR के लोग नहीं माने. दीपावली पर NCR के तमाम शहरों में जमकर आतिशबाजी (Crackers) हुई. लोगों ने इतने पटाखे फोड़ें कि आसमान धुंए से भर गया. सरकारी एजेंसी ‘सफर' के निदेशक गुफरान बेग के मुताबिक दिवाली की रात दिल्ली की हवा बेहद (Air Quality) गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी. धड़ल्ले से पटाखे जलाने के चलते रात नौ बजे के बाद दिल्ली (Delhi) के पड़ोसी शहरों फरीदाबाद में एक्यूआई 424, गाजियाबाद में 442, गुरुग्राम में 423 और नोएडा में 431 दर्ज किया गया, जोकि गंभीर श्रेणी में आता है.
हालांकि SAFAR के मुताबिक, दिवाली के अगली सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी 386 यानि बहुत खराब की श्रेणी में आंकी गई. जहां मथुरा रोड का PM10 430, पूसा रोड का 304, लोधी रोड का 334, दिल्ली यूनिवर्सिटी का 331, नोएडा का 441, दिल्ली एयरपोर्ट पर 317 दर्ज किया गया. वहीं, शुक्रवार सुबह जनपथ में PM 2.5 करीब 700 के स्तर यानि खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया.
अनुमान ये भी है कि दिवाली की रात दिल्ली-NCR के कई इलाकों में AQI लेवल 1000 के पार भी पहुंच गया होगा. जाहिर है दिवाली की खुशियों में लोग वायु प्रदूषण (Air Pollution) को पूरी तरह से भूल गए.
ये भी पढ़ें: Lathmar Diwali: बुंदेलखंड में मनाई गई 'लट्ठमार दिवाली', ढोल-ताशों की थाप पर जमकर थिरके लोग