दिल्ली-NCR में जारी प्रदूषण (Air Pollution) के बीच उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Uttar Pradesh Pollution Control Board) ने अपने ही एक आदेश पर यू टर्न लिया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, (Noida, Ghaziabad, Meerut, Baghpat) मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में स्कूल बंद के आदेश को वापस ले लिया है. ये फैसला बुधवार देर रात लिया गया.
आदेश में नोएडा में सरकारी और निजी ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ को बुलाये जाने की बात कही गई है. हालांकि नोएडा में निर्माण कार्यों पर अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Pollution: SC ने फिर लगाई सरकारों को फटकार, कहा- टीवी की बहस ज्यादा प्रदूषण फैलाती है
इसके अलावा डीजल जेनरेटर (diesel generator) चलाने पर भी रोक जारी रहेगी. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है. दरअसल बुधवार को गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एल वाई की अध्यक्षता में हुई अलग-अलग समितियों की बैठक में ये फैसले लिए गए.
बता दें कि बुलंदशहर में भी डीएम सीपी सिंह ने जिले में सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया था.