Dal Lake Air Show: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारतीय वायु सेना ने 13 साल बाद कोई एयर शो किया. मशहूर डल झील के ऊपर आसमान में इंडियन एयर फोर्स के सुखोई, मिग-21 फाइटर जेट्स ने कलाबाजियां दिखाईं तो लोगों ने तालियां भी बजाईं.
'गिव विंग्स टू योर ड्रीम्स' नाम के इस एयर शो का मकसद कश्मीर के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल करने के लिए प्रेरित करना था.
डिफेंस मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर बताया कि इस शो को देखने के लिए तकरीबन दस हजार लोगों की मौजूदगी रही, जिसमें पांच हजार स्कूली बच्चे थे. जो इस एयर शो को देखकर काफी खुश थे और इन पलों को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करने की कोशिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें| ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवात 'गुलाब' का असर, तेज हवाएं और बारिश का कहर