नेशनल हाईवे पर भारतीय वायु सेना के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग की ये तस्वीरें पाकिस्तानी सीमा से सटे बाड़मेर जिले की हैं. यहां के गंधव भकासर इलाके में IAF विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए देश का ये पहला ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड' (ELF) नेशनल हाईवे पर बनाया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका गुरुवार को उद्घाटन किया. खुद दोनों मंत्रियों ने एयर फोर्स के Hercules C-130J विमान में सवार होकर हाईवे पर ये ‘मॉक इमरजेंसी लैंडिंग' की. इस दौरान CDS जनरल बिपिन रावत भी उनके साथ थे.
यह भी पढ़ें: Airstrip on highway: देश के कई हाईवे पर उतर सकेंगे लड़ाकू विमान, जोरों पर एयर स्ट्रिप बदलने की तैयारी
वहीं इसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इस इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन कर हमने संदेश दे दिया है कि हम अपने देश की एकता, विविधता और संप्रभुता के लिए किसी भी कीमत पर खड़े होंगे. उन्होंने बताया कि सड़क मंत्रालय की मदद से ऐसे 20 FLF और हेलिपैड बनाए जा रहे हैं.
इससे पहले बुधवार को सुखोई-30, AN-32 सैन्य परिवहन विमान और MI-17V5 हेलीकॉप्टर ने भी इस ELF पर ‘इमरजेंसी लैंडिंग' की थी.