Afghanistan issue: भारत ने अफगानिस्तान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों यानी NSA की बैठक की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है. यह बैठक 10 नवंबर को दिल्ली (Delhi) में हो सकती है. इस बैठक में कई अन्य देशों के साथ रूस, चीन और पाकिस्तान (Russia, China and Pakistan) को भी न्योता दिया गया है. बैठक की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) करेंगे. भारत ने अफगानिस्तान की स्थिति पर NSA की बैठक के लिए आमंत्रित किया है. News 18 की खबर के मुताबिक यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, UK, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों को भी बुलावा भेजा गया है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि तालिबान के प्रतिनिधि नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन का हिस्सा होंगे या नहीं.
यह भी देखें: Sharad Pawar: किसान आंदोलन पर पवार बोले- पंजाब के किसानों को परेशान न करें, हो सकते हैं बुरे नतीजे
बता दें अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत लगातार एक्टिव है. यही वजह है कि हाल में अजित डोभाल ने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव और अमेरिकी NSA जैक सुवेलियन से मुलाकात की थी.