पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी सत्ता में वापस आती दिख रही हैं...ममता की बंपर जीत खुश समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्हें नतीजे आने से पहले ही बधाई दे दी.
ममता बनर्जी के साथ फोटो शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा, नफरत की राजनीति करने वालों को हराने वाली जनता की नेता ममता और टीएमसी कार्यकर्ताओं को बधाई. वही बीजेपी पर तंज करते हुए अखिलेश ने लिखा कि बीजेपी के एक महिला पर अपनमानजनक कटाक्ष 'दीदी ओ दीदी’ किया था....लेकिन अब जनता ने कह दिया- जियो दीदी.