UP: मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की हत्या के मामले को लेकर सूबे की सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है. दरअसल यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज कानपुर में मनीष गुप्ता के घर पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्हेंने मनीष की पत्नी और परिवार से मुलाकात की. हालांकि अखिलेश के आने की वजह से वहां सैकड़ों सपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: Manish Gupta Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा- सिर पर डंडे से किया गया तगड़ा वार, पुलिस की पोल खुली
भीड़ बढ़ने पर पुलिस प्रशासन ने मनीष की पत्नी को घर के अंदर बंद कर दिया. जिसके बाद परिवार घर की छत पर चढ़ गया और कहा कि प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है. परिवार ने नारेबाजी कर सपा कार्यकर्ताओं से भी शांत रहने और सियासत न करने की अपील की. आपको बता दें कि गोरखपुर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या के बाद गुरूवार सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.