UP assembly elections: सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को ऐलान किया कि वो आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. अखिलेश ने कहा कि वो अपना पूरा फोकस विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर रखना चाहते हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया. अखिलेश के मुताबिक प्रदेश में सपा और राष्ट्रीय लोक दल में गठबंधन हुआ हैं और अब सीट बंटवारे पर चर्चा की जानी है.
ये भी पढ़ें । CM Yogi in Ayodhya: सीएम योगी ने काबुल नदी के पानी से किया रामलला का 'जल अभिषेक'
मालूम हो कि योगी सरकार पर हमलावर रहने वाले अखिलेश लगातार दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी और योगी सरकार की विदाई होगी. युवा वोटरों को साधने की जुगत में लगे अखिलेश ने समाजवादी विजय रथ के दूसरे चरण की यात्रा का आगाज करते हुए कहा कि युवा ही इस देश का भविष्य हैं और युवाओं के मन की बात युवा सोच वाले लोग ही समझ सकते हैं.