दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) के खतरे को देखते हुए भारत में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चिंता की बात ये है कि गुरुवार तक भारत में विदेश से आईं 11 फ्लाइट्स में से छह यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये फ्लाइट्स उन देशों से आई थीं, जिन्हें हाई रिस्क की श्रेणी में रखा गया है.
ये यात्री देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान संक्रमित पाए गए. जिसमें लंदन और एम्स्टर्डम से दिल्ली आए 4 लोग भी शामिल हैं. सभी के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, ये रिपोर्ट तीन दिन में आएगी. तब तक इन चारों यात्रियों को LNJP हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें | Covid New Variant: दुनिया के 25 देशों में फैला Omicron, अमेरिका और UAE में मिले नए केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को हाई रिस्क देशों से भारत आए 3476 यात्रियों का आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट किया गया. इस कारण कई एयरपोर्ट पर यात्रियों को लंबा इंतजार भी करना पड़ा.
यूपी के लखनऊ में भी ओमिक्रॉन के मद्देनजर लोकबंधु अस्पताल में 20 बेड रिजर्व किए गए हैं. किसी के संक्रमित पाए जाने पर उसे इसी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.