कोरोना के कारण इस साल भी हज यात्रियों (Haj Cancelled due to Covid) को निराशा होना पड़ा. भारतीय हज समिति ( Haj Committee of India) ने हज-2021 के सारे आवेदन रद्द ((Haj pilgrims) ) कर दिए हैं. मंगलवार को समिति ने लेटर जारी कर इस बारे में जानकारी दी. जिसमें बताया गया है कि कोरोना महामारी के कारण सऊदी अरब सरकार ने दूसरे देशों के श्रद्धालुओं को हज के लिए (Saudi Govt Cancelled Haj for Foreigners) आने की अनुमति नहीं दी है.
इसलिए भारतीय हज समिति को बी यहां से हज के लिए जाने वाले सभी लोगों का आवेदन निरस्त करना पड़ा. अब केवल सऊदी अरब में रहने वाले 60 हजार लोग ही इस बार हज कर सकेंगे.