नेशनल कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर वीके पॉल (Dr VK Paul) ने दावा किया है कि इस साल के आखिर तक सभी भारतीयों को वैक्सीन लग जाएगी. उन्होंने बताया कि अगस्त से दिसंबर के बीच भारत में 6 तरह की वैक्सीन के 216 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे. देश में फिलहाल तेजी से टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. सरकार के नए रोडमैप के मुताबिक- बायो ई सबयूनिट वैक्सीन, जायडस कैडिला डीएनए, नोवावैक्स और भारत बायोटेक इंट्रानैजल का भी कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा.